Surah Qadr in Hindi - सूरह कद्र हिंदी में।

Surah Qadr:- inna anzalna surah in hindi - अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। दोस्तों आज हमने आपके लिए सूरह कद्र हिंदी ( Surah Qadr in Hindi) अरबी और इंग्लिश में तर्जुमा के साथ पेश कर रहे हैं। दोस्तों सूरह कद्र कुरआन मजीद के 30वे पारे की 97 नंबर सूरह हैं। यह सूरह मक्की है। इसमें कुल 5 आयतें हैं। सूरह कद्र कुरआन मजीद की एक बहुत ही छोटी सूरह हैं। जिसे आप बहुत आसानी से याद कर सकते हैं। आप सूरह कद्र का Pdf ( Download surah Qadr Pdf ) भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Surah Qadr in Hindi - सूरह कद्र हिंदी में।

Download Surah Qadr Pdf - डाउनलोड सूरह कद्र पीडीएफ

Surah Qadr in Hindi - सूरह कद्र हिंदी में।

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैयलतिल कद्र (1)
वमा अदराका मा लैयलतुल कद्र (2)
लय्लतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह्र (3)
तनज्जलुल मलाइकातु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र (4)
सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र (5)

Surah Qadr Translate in Hindi - सूरह कद्र तर्जुमा।

بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

(1)
إِنَّآ أَنزَلۡنَٰهُ فِي لَيۡلَةِ ٱلۡقَدۡرِ
इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैयलतिल कद्र
बेशक हम ने कुरान को शबे क़द्र में नाजिल फ़रमाया है

(2)
وَمَآ أَدۡرَىٰكَ مَا لَيۡلَةُ ٱلۡقَدۡرِ
वमा अदराका मा लैयलतुल कद्र
और आप को मालूम है कि शबे क़द्र क्या है ?

(3)
لَيۡلَةُ ٱلۡقَدۡرِ خَيۡرٞ مِّنۡ أَلۡفِ شَهۡرٖ
लय्लतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह्र
शबे क़द्र हज़ार महीनों से बेहतर है

(4)
تَنَزَّلُ ٱلۡمَلَـٰٓئِكَةُ وَٱلرُّوحُ فِيهَا بِإِذۡنِ رَبِّهِم مِّن كُلِّ أَمۡرٖ
तनज्जलुल मलाइकातु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र
इस रात में फ़रिश्ते रूहुल अमीन (जिबरईल अलैहिस सलाम) अपने रब के हर काम का हुक्म लेकर उतरते हैं

(5)
سَلَٰمٌ هِيَ حَتَّىٰ مَطۡلَعِ ٱلۡفَجۡرِ
सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र
ये रात (सारापा) पूरी तरह सलामती है, जो सुबह फज्र होने तक रहती है


Surah Qadr in Hindi - सूरह कद्र हिंदी में।

Watch Surah Qadr Video - सूरह कद्र विडियो।


Conclusion 

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। क्योंकि इस्लामिक जानकारी औरों के साथ शेयर करना भी बहुत बड़ा सवाब का काम है। सूरह कद्र हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ने में आपकों अच्छा लगा हो तो कमेंट में माशाअल्लाह जरूर लिखें। अल्लाह तबारक व तआला हमें और आपको कुरआन मजीद को पढ़ने समझने और उसपे अमल करने की तौफीक अता फरमाए। आमीन।
ऐसे ही और इस्लामिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट islamicwaqia.com से जुड़ें रहे। शुक्रिया।


Next Post Previous Post
1 Comments
  • Anonymous
    Anonymous February 22, 2024 at 3:02 AM

    Masha Allah

Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now