iphone को सीधे टक्कर देने आया ये iQOO का 5G स्मार्टफोन, फिचर्स जान भुल जाएंगे iphone । देखें Prize और फिचर्स

iQOO 12 5G

iQOO 12 5G स्मार्टफोन : स्मार्टफोन की दुनिया में भुचाल सा आ गया है। हर दिन मार्केट में कोई नया स्मार्टफोन आ ही रहा है। इसी बीच iQOO 12 5G स्मार्टफोन का टीजर भी सामने आ गया है। OEM company अपना नया स्मार्टफोन इन्डिया में लांच करने जा रही है। इसकी कीमत क्या होगी? इसके फीचर्स Camera Quality, Battery backup, Rom, Ram के बारे में चलिए बिस्तर से जानते हैं।
iQOO 12 5G


iQOO ने कई टीजर के माध्यम से लॉन्च को टीज करने के बाद भारत में iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। iQOO भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ एक डिवाइस लॉन्च करने वाली OEM कंपनी है।

ओईएम ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस ब्लोटवेयर से फ्री होगा और एक क्लियर यूजर इंटरफेस पेश करेगा। स्मार्टफोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइए आपको स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल से बताते हैं।

iQOO 12 5G Features । iQOO 12 5G की खूबियां

iQOO 12 में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स ब्राइटनेस, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।

iQOO 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला देश का पहला फोन बन गया है। स्नैपड्रैगन चिप के अलावा, हैंडसेट में गेमिंग एक्सपेरिएंस और फ्रेम रेट को बेहतर बनाने के लिए एक अलग Q1 चिपसेट है। iQOO ने तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

iQOO 12 5G Features । iQOO 12 5G के फीचर्स

iQOO 12 5G


Storage and Camera । स्टोरेज और कैमरा 

स्मार्टफोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड ओरिजिनओएस 4.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। iQOO 12 में f/1.68 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP ऑम्निविजन OV50H प्राइमरी सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सैमसंग JN1 सेंसर और f/2.57 अपर्चर के साथ 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। iQOO 12 5G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर चलने वाला पहला डिवाइस है।

Offer :- iQOO 12 5G पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

iQOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। ब्रांड नियमित और मौजूदा Vivo/iQOO यूजर के लिए 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। आने वाले स्मार्टफोन अन्य iQOO स्मार्टफोन की तरह ही अमेजन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव होंगे।

किस दिन शुरू होगी सेल । Selling Start Date 

iQOO ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने प्री-ऑर्डर ग्राहकों के लिए प्रायोरिटी पास की घोषणा की थी, जो वीवो टीडब्ल्यूएस के साथ भेजा जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत में प्रायोरिटी पास और नियमित ग्राहकों के लिए क्रमशः 13 दिसंबर और 14 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी और 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दे रही है।

iQOO 12 5G की कीमत । iQOO 12 5G Price in India 

iQOO ने स्मार्टफोन को लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारत में यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। iQOO ने 12GB और 16GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 52,999 रुपये और 57,999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च किया है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now