Dua E Qunoot in Hindi | दुआएं कुनुत हिन्दी में
Dua e Qunoot Kab Padhte hai । दुआए कुनूत कब पढ़ते हैं.
दुआएं कुनुत ईशा की नमाज की वित्र में तिसरी रेकात में सुरह फातियाः के बाद तकबीर कह कर पढ़ते हैं ! (तीसरी रकअत में रुकू में जाने से पहले खड़े होकर दुआए क़ुनूत पढ़ी जाती है ) ये दुआ अल्लाह तआला से माफी, राहत, ईमान भरोसा खैरात, की हमदोसना सूर्क अअतकाद, रहतम , वहदत, मगफिरत रहम और इनायत, की दरख्वास्त करती है। दुआएं कुनुत हिन्दी में आसानी के साथ याद करे, निचे हमने दुआएं कुनुत हिन्दी में तर्जुमे के साथ लिखे हैं। जिसे पढ़ने और समझने में आसानी होगी।Read:- Dua e Masura in Hindi । दुआं ए मासुरा हिंदी में
Dua e Qunoot in Hindi । दुआएं कुनुत हिंदी में ।
अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तईनु क व नस-तग़-फिरू- क व नु’अ मिनु बि-क व न तवक्कलु अलै-क व नुस्नी अलैकल खैर * व नश कुरु-क वला नकफुरु-क व नख्लऊ व नतरुकु मैंय्यफ-जुरूक * अल्लाहुम्मा इय्या का न अ बुदु व ल-क- नुसल्ली व नस्जुदु व इलै-क नस्आ व नह-फिदु व नरजू रह-म-त-क व नख्शा अज़ा-ब-क इन्ना अज़ा-ब-क बिल क़ुफ़्फ़ारि मुलहिक़ *
Dua e Qunoot Ka Tarzuma । दुआ ए कुनूत का तर्जुमा ।
अल्लाह हम तुझसे मदद मांगते है और मगफिरत तलब करते है और तेरे उपर इमान लाते है और तेरे उपर भरोसा रखते हैं और तेरी बेहतर तारीफ करते हैं और तेरा शुक्र अदा करते हैं
और तेरी ना–शुक्री नहीं करते हैं
और छोड़ देते है ऐसे सक्स को जो तेरी नाफरमानी करे या अल्लाह हम तेरी ही इबादत करते हैं और खास तेरे ही लिए नमाज पढ़ते हैं और सजदह करते हैं और तेरे ही जानिब दौड़ते हैं और झपटते हैं और तेरी ही रेहमत की उम्मीद रखते हैं और तेरे आजाब से डरते हैं तेरा अजाब काफिरों को पहुंचने वाला है !
और तेरी ना–शुक्री नहीं करते हैं
और छोड़ देते है ऐसे सक्स को जो तेरी नाफरमानी करे या अल्लाह हम तेरी ही इबादत करते हैं और खास तेरे ही लिए नमाज पढ़ते हैं और सजदह करते हैं और तेरे ही जानिब दौड़ते हैं और झपटते हैं और तेरी ही रेहमत की उम्मीद रखते हैं और तेरे आजाब से डरते हैं तेरा अजाब काफिरों को पहुंचने वाला है !
Dua e Qunoot Photo
Dua e Qunoot in Arabic । दुआएं कुनुत अरबी में ।
-: دعائے قنوت
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ
اَللَّهُم إنا نَسْتَعِينُك وَنَسْتَغْفِرُك وَنُؤْمِن بِكَ
وَنَتَوَكَّل عَلَيْك وَنُثْنِئ عَلَيْكَ الخَيْر كله
وَنَشْكُرُك وَلَا نَكْفُرُك وَنَخْلَع وَنَتْرُك مَن يفْجُرُك
اَللهُم إِيَّاك نَعْبُد وَلَكَ نُصَلِّئ وَنَسْجُد وَإِلَيْكَ نَسْعى وَنَحْفِد
نَرْجُو رَحْمَتَك وَنَخْشى عَذَابَك إِن عَذَابَك بِالكُفَّار مُلْحَق
Download Dua e Qunoot image.
"اے اللہ! ہم تیری مدد طلب کرتے ہیں، تیرا استغفار کرتے ہیں، تجھ پر ایمان رکھتے ہیں، تیری پر اعتماد کرتے ہیں، تجھ پر خیر کی حمد کرتے ہیں، تیرا شکر کرتے ہیں، تجھ کو ناکارہ نہیں سمجھتے ہیں، تیرے سے روانہ ہوتے ہیں، تیرے ساتھی کو چھوڑتے ہیں، جو تجھ کو ناپاک کر دیتا ہے۔ اے اللہ! صرف تجھی کی عبادت کرتے ہیں، تجھی کے لئے نماز پڑھتے ہیں، سجدہ کرتے ہیں، تیری طرف دوڑتے ہیں، تیری طرف دھواں مارتے ہیں، تیری رحمت کی امید رکھتے ہیں، تیرے عذاب سے ڈرتے ہیں، بے شک تیرا عذاب کافروں کو پہنچے گا۔"
अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी सेयर करे । और भी ऐसे ही इस्लामीक दुआएं और हदीस की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। Islamicwaqia.com