Huawei Pura 70 Series । इस स्मार्टफोन के कैमरे के आगे iPhone भी नहीं है। जाने फिचर्स और किमत।
हर रोज कोई न कोई स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया जा रहा है। लेकिन स्मार्टफोन की इस दौर में हुवाई कहां पिछे रहने वाला है। हुवाई कम्पनी ने अपना बेहद ही आकर्षक स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया है Huawei Pura 70 । इस स्मार्टफोन का कैमरा सबसे आकर्षक है। ऐसा कैमरा कभी तक किसी स्मार्टफोन कम्पनी ने नहीं दिया है।
Huawei Pura 70 series |
Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra, दोनों ही मॉडल किरिन 9010 चिपसेट से लैस हैं। चिपसेट में 2.30 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले दो बड़े कोर, 2.18 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले छह मिडियम कोर और 1.55 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले चार छोटे कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए, इसमें मैलून 910 जीपीयू को जोड़ा गया है।
चलिए एक नजर डालते हैं Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ की खासियत पर:
Huawei Pura 70 series |
दोनों ही फोन में दमदार कैमरा सेटअप
हुवावे Pura 70 सीरीज का XMAGE इमेज सिस्टम एक इंच, 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर से लैस है। इसमें मैकेनिकली रोटेटिंग टेलीस्कोपिक लेंस स्ट्रक्चर है, जो इंटरनली फैलता और सिकुड़ता है। कंपनी का दावा है कि 3 लाख बार फैलने और सिकुड़ने पर भी इसे कुछ नहीं होगा। इसके अलावा, 300 किमी/घंटा की स्पीड पर भी यह साफ तस्वीरें खींच सकता है। मेन कैमरा f/1.6 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर का सपोर्ट करता है और स्टेबल शॉट्स के लिए सेंसर-शिफ्ट एंटी-शेक तकनीक की सुविधा देता है। इसके साथ 40-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS इनेबल 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है।Pura 70 Pro+ में f/1.4 से f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला समान प्राइमरी कैमरा है। इसमें रिट्रेक्टेबल लेंस नहीं है, जो अल्ट्रा मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव है। इसमें 12.5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। दोनों मॉडल में सेल्फी के लिए, 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
दमदार डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग
Pura 70 Pro+ और Ultra मॉडल में 6.8-इंच OLED LTPO पैनल है जो 1 हर्ट्ज-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1440 हर्ट्ज PWM डिमिंग, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेकंड जेनरेशन के कुनलुन ग्लास के साथ आता है। Pro+ में 5050 एमएएच की बैटरी है, जबकि Ultra मॉडल में 5,200 एमएएच की बैटरी है। दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों फोन 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों फोन हार्मनी ओएस 4.2 पर चलते हैं और डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों फोन वॉटरप्रूफ IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।
Ram and Storage । रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज के हिसाब से Pura 70 Pro+ भी दो वेरिएंट में आता है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (करीब 95 हजार रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (करीब 1 लाख रुपये) है। यह फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग व्हाइट जैसे कलर्स में आता है। दोनों फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।अलग-अलग मॉडल की कीमत और कलर्स
रैम और स्टोरेज के हिसाब से, Huawei Pura 70 Ultra दो वेरिएंट में आता है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन ( करीब 1.15 लाख रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (करीब 1.30 लाख रुपये) है। यह स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर्स में आता है।
Huawei Pura 70 Series Review Video