Ghar Se Nikalne Ki Dua । घर से बाहर निकलने की दुआं

Ghar Se Nikalne Ki Dua: अस्सलाम अलैकूम दोस्तों। प्यारे दोस्तों मज़हब ए इस्लाम में दुआओं की बहुत बड़ी अहमियत है। हम जब भी कोई काम करने जाते हैं तों उस काम के लिए एक अलग दुआं होता है। जैसे हम सोने जाते हैं तो अलग दुआं, सो कर उठते हैं तों अलग दुआं। इसी तरह घर से बाहर निकलने की दुआं ( Ghar Se Nikalne Ki Dua ) है। अगर आप भी घर से बाहर निकलने की दुआं जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Read:- Azan ke Bad ki Dua। अज़ान के बाद की दुआं 

Ghar Se Nikalne Ki Dua । घर से बाहर निकलने की दुआं


Ghar Se Nikalne Ki Dua । घर से बाहर निकलने की दुआं 


बिस्मिल्लाहि तवक्कलतु अलल्लाहि ला हौ-ल वला क़ुव्व-त इल्ला बिल्लाह।

***

Bismil-lahi, tawakkaltu Alal-lahi, wala hawla wala quwwata illa billah

***

 بِسْمِ اللَّهِ تَوَكَّلْتُ عَلَى اللَّهِ لاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللَّهِ 

***

तर्जुमा: – मै अल्लाह का नाम लेकर निकला - मैंने अल्लाह पर भरोसा किया - गुनाहों से बचने और इबादत और इबादत करने की ताक़त अल्लाह ही के तरफ से है।


Ghar Se Nikalne Ki Dua । घर से बाहर निकलने की दुआं



 अबू दाऊद : 4/325, हदीस : 5095,

 तिर्मिज़ी : 5/490, हदीस : 3426,

 सहीह तिर्मिज़ी : 3/151


Ghar Se Nikalne Ki Dua Benefits । घर से निकलने की दुआ का फायदा

  • जब भी आप घर से निकलने की दुआ पढ़कर, घर से बाहर जाते हैं, तो आपको दुनिया और आख़िरत दोनों के खास मामलों में फायदा होगा।
  • जब आप Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua पढ़ते हैं, तब आप नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के हुक्म की फरमाबरदारी करते हैं, जिसका अल्लाह आपको सवाब देगा।
  • जब भी आप Ghar Se Nikalte Waqt Ki Dua पढ़कर, बाहर जाते हैं तो अल्लाह आपको शैतान और इन्सान से होने वाली बुरी चीजों से महफूज़ रखता है।

Ghar Se Nikalne Ki Dua Daleel । घर से निकलने की दुआ की दलील


हदीस: – हज़रत अनस बिन मालिक (रजि ० अ०) से रिवायत है कि , रसूल’अल्लाह (ﷺ) ने इरशाद फ़रमाया कि । जब आदमी अपने घर से निकले तो ये दुआ पढ़े: – बिस्मिल्लाही तवक्कलतू अलल्लाही ला हौला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाह

तो उसे (अल्लाह की तरफ से) कहा जाता है कि तुझे हिदायत दी गयी, तेरी किफ़ायत की गयी और तेरी हिफाज़त की गयी और शैतान उससे दूर हो जाता है। और  दूसरा शैतान उससे कहता है कि उस आदमी के साथ तेरा क्या हाल हो सकता है, जिसे हिदायत दी गयी हो, जिसकी किफ़ायत की गयी हो और जिसकी हिफाज़त की गयी हो।

अबू दाऊद, Vol 3, हदीस 1654


Ghar Se Nikalne Ki Dua Video । घर से निकले की दुआं का विडियो।


Conclusion


दोस्तों घर से बाहर निकलने की दुआं हमेशा घर से निकलते वक्त जरूर पढ़े । और दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल से फायदा होता है तो इस दुआं को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे । और ऐसे ही और दुआओं के लिए Islamicwaqia.com से जुड़े रहे। और अगर आपको और किसी इस्लामिक जानकारी या कोई सवाल हों तो कमेंट करें। शुक्रिया । 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now