Royal Enfield Himalayan : दमदार लुक और दमदार फिचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है ये बाइक।


Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan Price : रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई हिमालयन 450 बाइक को लॉन्च किया है। बाइक के लॉन्च होते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। अगर बाइक की कीमत की बात करें तो भारत के मुकाबले दूसरे बाजारों में दोगुनी कीमत में बिक रही हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी...

भारत के मुकाबले दूसरे बाजारों में दोगुनी कीमत में बिक रही Royal Enfield Bike । जाने कीमत और फिचर्स।


Royal Enfield Himalayan

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) को यूरोपीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है. यह नई बाइक अब भारत के साथ यूके, फ्रांस और इटली जैसे इंटरनेशनल मार्केट में भी उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि भारत के मुकाबले दूसरे बाजारों में यह बाइक काफी महंगी मिलेगी। भारत में नई हिमालयन 450 की कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इटली और फ्रांस में इसकी कीमत तकरीबन 5900 यूरो यानी 5.30 लाख रुपये है. वहीं, यूके में इस बाइक की कीमत 5750 पौंड है जो करीब 6 लाख रुपये के बराबर है।
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन अपने पिछले मॉडल की तुलना में महंगी है. हिमालयन 411 की कीमत 2.15 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये के बीच थी. इस लिहाज से देखा जाए तो नई हिमालयन 54,000 रुपये महंगी है. कंपनी ने बाइक में अपडेट को देखते हुए कीमतों में इजाफा किया है. नई हिमालयन पूरी तरह अपने पुराने मॉडल से अलग है. इसमें नया डिजाइन, नया इंजन और कई सारे नए और एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं.

452cc का पॉवरफुल इंजन

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन में बिलकुल नया 452cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो लगभग 40 बीएचपी का पॉवर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. पुरानी हिमालयन का 411cc इंजन महज 24.3 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता था. पुरानी हिमालयन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, लेकिन नए हिमालयन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन भी दिया गया है.

आकर्षक है डिजाइन

नई हिमालयन राउंड आकर के फ्यूल टैंक के साथ आती है. पिछले मॉडल में फ्यूल टैंक रेक्टैंग्युलर आकार में था. टैंक का आकार बदलने से इसकी क्षमता भी बढ़ गई है. इसकी कैपेसिटी 15 लीटर से बढ़कर 17 लीटर की हो गई है. कंपनी ने हेडलाइट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रेम और सीट के डिजाइन में भी बदलाव किया है. हालांकि, ये अब भी स्प्लिट सीट सेटअप में आ रही है. इसके अलावा साइड पैनल, आगे और पीछे के फेंडर्स भी नए दिए गए हैं. कंपनी अब इस बाइक में सभी तरह की लाइटिंग एलईडी में दे रही है.

एडवांस फीचर्स से है लैस

नई हिमालयन में कंपनी ने एलईडी लाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, राइड बाय वायर, दो राइड मोड, 4-इंच का फुल टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. कंपनी इस बाइक में म्यूजिक प्लेबैक की भी सुविधा दे रही है जिससे आप सफर के दौरान म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस दिया गया है.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now