Surah Ikhlas in Hindi। सूरह इखलास हिन्दी में

अस्सलामु अलैकूम
मेरे प्यारे प्यारे इस्लामीक भाईयों और बहनों। कुरआन मजीद में सूरह इखलास 112वी सूरह हैं। Surah Ikhlas को हिन्दी अरबी और इंग्लिश में लिख रहे हैं। सूरह इखलास का तर्जुमा भी साथ में हैं। जिससे सूरह इखलास को आसानी से समझने में मदद मिलेगी।
सूरह इखलास मक्की सूरह है। सूरह इखलास में 4 आयतें हैं। इखलास के मायने हैं अल्लाह तआला की इबादत करना। और इसी का दुसरा नाम तौहीद भी है। सूरह इखलास में तौहीद की तफसील बताई गई है। इसी लिए इसका नाम सूरह इखलास है। सूरह इखलास कुरआन मजीद की बहुत ही आसान और छोटी सूरह हैं। जिसे कोई भी मुसलमान भाई और बहन आसानी से याद कर सकते है।


हजरत अब्दुल्लाह बिन मसूद की रिवायत है कि कुरैशी लोगों ने रसूलल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम से कहा कि अपने रब का नसब हमें बताएं इस पर यह सूरह नाजिल हुई। जिसका नाम सूरह इखलास है।

सूरह इखलास । Surah Ikhlas

بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ

बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम
(शुरू अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।)

Bismillah hir rahman nir raheem
(In the name of Allah, the Entirely Merciful, the Especially Merciful.)

(1)
قُلۡ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ
कुल हुवल लाहू अहद
(आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है)
Qul huwal laahu ahad
(Say, “He is Allah, [who is] One,)

(2)
ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ
अल्लाहुस समद
(अल्लाह बेनियाज़ है)
Allah hus-samad
(Allah, the Eternal Refuge.)

(3)
لَمۡ يَلِدۡ وَلَمۡ يُولَدۡ
लम यलिद वलम यूलद
(वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा)
Lam yalid wa lam yoolad
(He neither begets nor is born,)

(4)
وَلَمۡ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدُۢ
वलम यकूल लहू कुफुवन अहद
(और न कोई उस के बराबर है)
Wa lam yakul-lahoo kufuwan ahad
(Nor is there to Him any equivalent.”)

सूरह इखलास हिन्दी में


बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम

कुल हुवल लाहू अहद
अल्लाहुस समद
लम यलिद वलम यूलद
वलम यकूल लहू कुफुवन अहद ।

सूरह इखलास हिन्दी तर्जुमा

शुरू अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।

आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है
अल्लाह बेनियाज़ है
वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा
और न कोई उस के बराबर है

surah Ikhlas in hindi । सूरह इखलास हिन्दी में।


Surah Ikhlas in Arabic

بسم الله الرحمن الرحيم

قُلْ هُوَ اللَّهُ أَحَدٌ (١) 
اللَّهُ الصَّمَدُ (٢)
 لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ (٣)
 وَلَمْ يَكُن لَّهُ كُفُوًا أَحَدٌ (٤)

Surah Ikhlas


Surah Ikhlas in English with Translate


Bismillah hir rahman nir raheem

Qul huwal laahu ahad.
Allah hus-samad.
Lam yalid wa lam yoolad.
Wa lam yakul-lahoo kufuwan ahad.

Surah Ikhlas Translate

In the name of Allah, the Entirely Merciful, the Especially Merciful.

Say, “He is Allah, [who is] One,
Allah, the Eternal Refuge.
He neither begets nor is born,
Nor is there to Him any equivalent.

Surah Ikhlas Ki Fazilat । सूरह इखलास की फजीलत 

सूरह इखला की वैसे तो बहुत सारी फजीलते है। जिसमें एक ये है कि अगर कोई मुसलमान सूरह इखलास एक मर्तबा पढ़ता है तो उसे एक तिहाई कुरआन पढ़ने का सवाब मिलता है। 
नबी करीम सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया : क्या तुम मे से कोई इस से आजिज है की रात मे वो कुरआन ए करीम का एक तिहाई हिस्सा पढ़ ले। सहाबा कराम को ये बात मुश्किल मालूम हुई। उन्होंने ने अर्ज़ किया या रसुलूल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम हम में से कौन ऐसी ताकत रखता है। आप सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: सूरह इखलास पढ़ना एक तिहाई कुरआन के बराबर है। 
एक बार सूरह इखलास पढ़ो और एक तिहाई कुरआन पढ़ने का सवाब मिलता है। सुबहान अल्लाह। अगर आप सूरह इखलास तीन बार पढ़ ले तो इतनी अल्लाह तआला की रहमत है की पुरे कुरआन का सवाब मिल जाएगा।
हदीस मुबारका में है। के अगर कोई बन्दा फौत हो जाएं और उसके खानदान मे से कोई बन्दा 200 मर्तबा सूरह इखलास पढ़ ले। अल्लाह तआला उस मुर्दे के लिए जन्नत में घर बना देते है।

अल्लाह तआला हमें और आप सबको दीन के रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाए। अमीन। या रब्बुल आलमिन।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now